Awareness Program in VCW

Awareness Program in VKM: वसंत कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ अवेयरनेस प्रोग्राम

whatsapp channel

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 मार्चः
Awareness Program in VKM: मनोविज्ञान विभाग, वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा एवं मनस्विनी क्लब के द्वारा संयुक्त तत्वावधान में दो-दिवसीय “अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन होलिस्टिक वेल-बीईंग” कार्यक्रम (Awareness Program in VCW) आयोजित हुआ। कार्यकम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो रचना श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे व्यापक स्तर पर कराने की सलाह दी।

क्या आपने यह पढ़ा… Road Accident Help: सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों को मिलेगा खास उपचार, सरकार ने बनाया मास्टरप्लान

प्रथम सत्र की मुख्य वक्ता डॉ.दिव्या सिंह, आई.एम.एस., बी.एच.यू. ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बच्चों एवं युवा जनसंख्या में सोशल मीडिया के बढ़ते एडिक्शन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। आपने कहा कि परस्पर संवादात्मक व्याख्यान के द्वारा सोशल मीडिया कैसे हमारे शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वरूपों पर प्रतिकूल प्रभाव डालते है एवं कैसे हम इसका समाधान कर सकते हैं।

मुख्य वक्ता डॉ.सरिता सिंह, प्रेसिडेंट-ब्लिसवेदा ने अपने उद्बोधन में महिलाओं में होने वाली मुख्य समस्या पी.सी.ओ.एस. एवं पी.सी.ओ.डी के कारण, लक्षण एवं समाधान पर प्रकाश डाला। आयुर्वेद के होलिस्टिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हार्मोन संतुलन, आहार एवं जीवन शैली को महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में स्नातक एवं परास्नातक की लगभग 150 छात्राओं ने सहभागिता की। विषय प्रस्तुति कार्यक्रम संयोजक डॉ.शशि प्रभा कश्यप ने प्रस्तुत किया। संचालन राधिका ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अंजु लता सिंह ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.खुशबू, अशोक कुमार मिश्रा, डॉ शुभ्रा सिन्हा एवं डॉ राम प्रसाद सोनकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभागार में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक/शिक्षिकायें मौजूद रहें।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें