Farmers e1632238848816

Record food production: खरीफ सीजन में 150.50 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान

Record food production: मुख्‍य खरीफ फसलों के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी

नई दिल्ली, 21 सितंबरः Record food production: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 2021-22 के लिए मुख्य खरीफ फसलों के उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी कर दिये गये हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि खरीफ सीजन में 150.50 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान हैं।

Record food production: उन्होंने कहा कि किसानों को अथक मेहनत, वैज्ञानिकों की कुशलता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की किसान हितैषी नीतियों से बंपर पैदावार हो रही हैं। प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार 2021-22 के दौरान मुख्य खरीफ फसलों के अनुमानित उत्पादन इस प्रकार हैः

खाद्यान्न- 150.50 मिलियन टन (रिकॉर्ड)

  • चावल- 107.04 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • पोषक/मोटे अनाज- 34 मिलियन टन
  • मक्का- 21.24 मिलियन टन
  • दलहन- 9.45 मिलियन टन
  • तूर- 4.43 मिलियन टन

क्या आपने यह पढ़ा…. Workers of jharkhand: महाराष्ट्र के रायगढ़ से वापस लौटे झारखंड के 23 श्रमिक

तिलहन- 23.39 मिलियन टन

  • मूंगफली- 8.25 मिलियन टन
  • सोयाबीन- 12.72 मिलियन टन

कपास- 36.22 मिलियन गांठें (प्रति 170 कि.ग्रा.) (रिकॉर्ड)

पटसन एवं मेस्टा- 9.61 मिलियन गांठें (प्रति 180 कि.ग्रा.)

गन्ना- 419.25 मिलियन टन (रिकॉर्ड)

2021-22 के लिए प्रथम अग्रिम अनुमान (केवल खरीफ) के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 150.50 मिलियन टन अनुमानित है, जो विगत पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20) के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 12.71 मिलियन टन अधिक हैं।

2021-22 के दौरान चावल का कुल उत्‍पादन 107.04 मिलियन टन अनुमानित है। यह विगत पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20)के औसत उत्‍पादन 97.83 मिलियन टन की तुलना में 9.21 मिलियन टन अधिक है।

पोषक/मोटे अनाजों का उत्‍पादन 34 मिलियन टन अनुमानित है, जो कि 31.89 मिलियन टन औसत उत्‍पादन की तुलना में 2.11 मिलियन टन अधिक है।

2021-22 के दौरान कुल दलहन उत्‍पादन 9.45 मिलियन टन अनुमानित है। यह 8.06 मिलियन टन औसत खरीफ दलहन उत्पादन की तुलना में 1.39 मिलियन टन अधिक है।

2021-22 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्‍पादन 23.39 मिलियन टन अनुमानित है जो कि 20.42 मिलियन टन औसत तिलहन उत्‍पादन की तुलना में 2.96 मिलियन टन अधिक है।

2021-22 के दौरान देश में गन्‍ने का उत्‍पादन 419.25 मिलियन टन अनुमानित है। 2021-22 के दौरान गन्‍ने का उत्‍पादन, 362.07 मिलियन टन औसत गन्‍ना उत्‍पादन की तुलना में 57.18 मिलियन टन अधिक है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Workers of jharkhand: महाराष्ट्र के रायगढ़ से वापस लौटे झारखंड के 23 श्रमिक

कपास का उत्‍पादन 36.22 मिलियन गांठें (प्रति 170 किग्रा की गांठे) एवं पटसन एवं मेस्‍ताका उत्‍पादन 9.61 मिलियन गांठें (प्रति 180 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं।

वर्ष 2005-06 से आगे के वर्षों के तुलनात्‍मक अनुमानों के साथ वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्‍न फसलों (केवल खरीफ)के अनुमानित उत्‍पादन का ब्‍यौरा संलग्‍न है।

Whatsapp Join Banner Eng