Ramzan Ki Roti

Ramzan Ki Roti: रमजान की ऐसी रोटियां जिसकी पूरे देश में हैं मांग, पढ़ें…

Ramzan Ki Roti: रोटियों की मांग इतनी बढ़ गई है कि बेकरी के मालिक को जम्मू-कश्मीर के बाहर होने वाली सप्लाई रोकनी पड़ी

नई दिल्ली, 14 अप्रैलः Ramzan Ki Roti: रमजान का पाक महीना चल रहा हैं। ऐसे में श्रीनगर स्थित एक बेकरी में अलग-अलग किस्म की रोटियां और अन्य चीजें तैयार की जा रही हैं। इस बेकरी में हालिया एक स्पेशियल रोटी मिल रही हैं। यह लोगों में काफी पसंद भी की जा रही हैं।

बेकरी मालिक के मुताबिक, यह रोटी वे स्पेशियल रमजान में ही बनाते है। इसमें रेग्युलर रोटी से इंग्रिडियांस भी अलग रहते है। इसकी सप्लाय जम्मू-कश्मीर से बाहर भी हो रही है।

हालांकि इन रोटियों की मांग इतनी बढ़ गई है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के बाहर होने वाली सप्लाई रोकनी पड़ी। आनेवाले ग्राहकों का कहना है की उनके लिए रमजान में इफ्तार के लिए ये रोटी खास है और वे खुशी-खुशी ये ले जाते है।

क्या आपने यह पढ़ा…. House from plastic bottles: यहां के लोगों ने प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करने का शानदार तरीका ढूंढा, आप भी जानें…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें