लाल किले पर फंसे बच्चों समेत 200 कलाकारों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया

Whatsapp Join Banner Eng


नयी दिल्ली 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली के दौरान बच्चों समेत 200 कलाकार लाल किले में फंस गये थे। दिल्ली पुलिस ने जीतोड मेहनत के बाद उन्हें वहाँ से सुरक्षित निकाल दिया। एक अधिकारी के अनुसार तकरीबन 2 घंटे फंसे रहने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें नास्ता करवाया तथा सुरक्षित वहाँ से निकाला।
किसानों की मांग के लिए आयोजित ट्रैक्टर रैली में शामिल प्रदर्शनकारी राजधानी की सड़कों पर हिंसा पर उतर आये थे। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाये गये अवरोधकों को तोड़ दिया तथा पुलिस के साथ झपाझपी भी की। उन्होंने कई वाहनों को उलट दिया तथा लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर तिरंगे को हटाकर अपना धार्मिक झंडा भी लगा दिया। कई घंटों तक पूरे इलाके में अराजक हालात बने रहे।
पुलिस ने हालात को यथावत करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागे। इस दौरान 86 जवान घायल भी हो गयें। उल्लेखनीय है कि किसान सरकार द्वारा लाये गये तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार इसे सिरे से खारिज कर चुकी है और इस कानून को डेढ़ तक स्थगित करने प्रस्ताव रखा था जिसे किसानों ने ठुकरा दिया है।

यह भी पढ़े…..गणतंत्र दिवस पर हुए ट्रैक्टर रैली में किसानों के खिलाफ 15 प्राथमिकी दर्ज