PM Modi speech food innograts

PM Modi Statement: आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश पर बोले प्रधानमंत्री, कहा- भारत-अमेरिका के रिश्तों पर…

PM Modi Statement: प्रधानमंत्री ने कहा कि, वह मामले में मिले सबूतों को देखेंगे

  • इन छोटी-मोटी घटनाओं से भारत और अमेरिका के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा: पीएम मोदी

नई दिल्ली, 20 दिसंबरः PM Modi Statement: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में अमेरिका की खुफिया एजेंसियों द्वारा भारत पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। इस पर अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि, वह मामले में मिले सबूतों को देखेंगे। वहीं पीएम ने यह भी कहा कि, इन छोटी-मोटी घटनाओं से भारत और अमेरिका के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मालूम हो कि, इस मामले में अमेरिका ने भारत से जांच की मांग की हैं।

साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने खालिस्तानी आतंक का मुद्दा उठाते हुए कहा, विदेश में जिस तरह कुछ कट्टरपंथी संगठन गतिविधियां कर रहे हैं। उसे लेकर मैं चिंतित हूं। इस तरह के तत्व अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोगों को डराने और हिंसा भड़काने में शामिल रहते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Amit Shah Passed Three Bills in Lok Sabha: गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन विधेयकों को पारित किया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें