VDA Meeting

VDA Meeting: वाराणसी विकास प्राधिकरण मे जर्ज़र व्यावसायिक काम्प्लेक्स के सम्बन्ध मे हुई बैठक

VDA Meeting: कैंट स्थित जवाहर लाल नेहरू काम्प्लेक्स को ध्वस्त करके नई बहुमंजली काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु बैठक मे शामिल हुये व्यावसायिक संघ के सदस्य

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 20 दिसंबर:
VDA Meeting: वाराणसी विकास प्राधिकरण मे नगर नियोजक, मनोज कुमार की अध्यक्षता में जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक संघ, इग्लिशिया लाइन, कैंट वाराणसी के सदस्यो की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक मे जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक काम्पलेक्स के जर्जर भवन को दृष्टिगत रखते हुए उसको ध्वस्त कराकर, उसके स्थान पर बहुमंजिली कांप्लेक्स बनाने के संदर्भ में गंभीर विचार विमर्श हुआ .
बैठक मे प्राधिकरण के संपत्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जवाहर लाल परिसर में कुल-179 दुकाने हैं. इनमे 142 दुकानों का विक्रय किया जा चुका है तथा 37 दुकान किराए पर आवंटित हैं। नगर नियोजक द्वारा बहुमंजिले इमारत बनाने के दौरान वहां पर अध्यासित दुकानदारों को किसी अन्य जगह पर स्थापित करने के संबंध में अवगत कराया गया।

बैठक के दौरान व्यावसायिक संघ के सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया कि, प्रस्तावित योजना के बारे में एक संक्षिप्त टिप्पणी बनाकर हमें उपलब्ध कराया जाय, जिससे कि हम अपने लोगों के साथ आम बैठक में सभी सदस्यों को अवगत करा सकें. सदस्यो के इस अनुरोध पर नगर नियोजक द्वारा एक सप्ताह में उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।
इस संबंध में पुनः 15 दिन बाद जवाहर नेहरू व्यावसायिक संघ, इग्लिशिया लाइन, कैंट वाराणसी के साथ बैठक की जायेगी। बैठक में वी0डी0ए0 के संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल, व्यापारिक वर्ग के सुरेंद्र तिवारी, विमल कुमार सोनकर, मनोज कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे.

PM Modi Statement: आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश पर बोले प्रधानमंत्री, कहा- भारत-अमेरिका के रिश्तों पर…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें