PM Modi 1

PM Modi launched special series of coins: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्कों की स्पेशल सीरीज को किया लॉन्च, कही यह बात

PM Modi launched special series of coins: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए की स्पेशल सीरीज को लॉन्च किया

नई दिल्ली, 06 जूनः PM Modi launched special series of coins: देश में आज से आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत हुई हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए की स्पेशल सीरीज को लॉन्च किया हैं। कार्यक्रम का आयोजन फाइनेंस मिनिस्ट्री और मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स की तरफ से किया गया हैं। इन सिक्कों की नई सिरीज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सिक्के अमृत काल की याद दिलाएंगे और लोगों को राष्ट्र के विकास के प्रति प्रेरित करेंगे।

PM Modi launched special series of coins: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह केवल आजादी के 75 साल पूरा होने का उत्सव नहीं है। यह समय है जब हम स्वतंत्र भारत के सपनों को मनाएं। हम उस भारत का निर्माण करें जिसका सपना देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था। आज जब हम आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहे हैं तो प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि वो अपने-अपने स्तर पर, अपना कोई विशिष्ठ योगदान राष्ट्र के विकास में जरूर जोड़े।

क्या आपने यह पढ़ा… Sidhu moose wala murder case: सिद्धू मूसेवाला हत्या में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गाड़ियां मुहैया कराने वाला शख्स गिरफ्तार

Advertisement

गरीबों को भी सम्मान से जीने का मिला अवसर

PM Modi launched special series of coins: प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने गरीब को सम्मान से जीने का अवसर दिया। पक्के घर, बिजली, गैस, पानी, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं ने गरीब की गरिमा बढ़ाई, सुविधा बढ़ाई। कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना ने 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को भूख की आशंका से मुक्ति दिलाई।

अपने कार्यकाल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने भी बीते आठ वर्षों में अलग-अलग आयामों पर काम किया हैं। इस दौरान देश में जो जनभागीदारी बढ़ी, उन्होंने देश के विकास को गति दी है, देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त किया है। पहले के समय सरकार केंद्रित गवर्नेंस का देश ने बहुत बड़ा खामियाजा उठाया हैं।

Hindi banner 02