PM Modi Mahakumbha

PM Modi in Mahakumbh: संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है: पीएम

google news hindi

प्रयागराज, 05 फरवरी: PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा किया और संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में उन्होंने लिखा:

“प्रयागराज में महाकुंभ में आकर धन्य हुआ। संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों अन्य लोगों की तरह, मैं भी भक्ति की भावना से भर गया।

यह भी पढ़ें:- Make in India: मोबाइल मैनुफच्यूरिंग मे भारत का दुनिया मे बजा डंका

माँ गंगा सभी को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आशीर्वाद दें।”

“प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!”

BJ ADVT

“प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें….”

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें