Bill Gates PM Modi

PM Modi-Bill Gates: बिल गेट्स को दिए इंटरव्यू में AI पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी, देखें वीडियो

whatsapp channel

नई दिल्ली, 29 मार्चः PM Modi-Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की हैं। इस दौरान, दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बिल गेट्स को AI, लखपति दीदी योजना सहित स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में हुई बदलाव से अवगत कराया।

क्या आपने यह पढ़ा… Okha-Gorakhpur Train Cancel: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, 12 मई तक ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द

इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने बिल गेट्स से कहा कि, भारत की अर्थव्यवस्था दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत में कोविन एप के जरिए लोग ऑनलाइन ही वैक्सिनेशन के लिए बुकिंग करते थे और खुद ही समय लेते थे।

एआई पर क्या बोले पीएम मोदी?

AI पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है और AI भी बोलता हैं। अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में इस्तेमाल करेंगे तो काफी बड़ा अन्याय होगा। मैं AI को आगे लाने की कोशिश करूंगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें