Oxygen Liquid RJT Tank scaled

ऑक्सीजन (Oxygen) का उत्पादन करनेवाली कंपनियों को सरकार का आदेश, अब इस नियम का करना होगा पालन

(Oxygen)

महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन (Oxygen) का उत्पादन करनेवाली कंपनियों पर सख्त आदेश लागू किया है

मुंबई, 30 मार्चः महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन का उत्पादन करनेवाली कंपनियों पर सख्त आदेश लागू किया है। अब कंपनियों को उत्पादन का 80 प्रतिशत ऑक्सीजन केवल अस्पतालों को ही आपूर्ति करना पड़ेगा। जबकि बचे हुए 20 प्रतिशत ऑक्सीजन को वह किसी को भी दे सकती है।

ADVT Dental Titanium

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन की कमी की संभावना व्यक्त की है। इसके मद्देनजर सरकार ने इस प्रकार के कदम उठाये हैं। महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया है कि अब ऑक्सीजन का उत्पादन करनेवाली कंपनियों को 80 प्रतिशत उत्पादन केवल अस्पतालों को ही बेचना होगा।

Whatsapp Join Banner Eng

सरकार का यह नियम 30 जून तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि अब 30 जून तक ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पायेगा। वहीं अस्पतालों में इसकी आपूर्ति जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें.. गांधीनगर (Gandhinagar) सर्किट हाउस में फूटा कोरोना बम, 17 कर्मचारी हुए संक्रमित