Odisha Train Accident: ओडिशा में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, कइयों के मरने की आशंका
Odisha Train Accident: बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई
नई दिल्ली, 02 जूनः Odisha Train Accident: ओडिशा में आज शाम बड़ा ट्रेन हादसा हुआ हैं। दरअसल यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से नीचे उतर गई। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका हैं। वहीं कहा जा रहा है कि कई यात्री ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे हुए हैं। विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी कि हादसे वाली जगह पर तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
बालासोर कलेक्टर को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को भी सूचना दे दी गई है। इसके अलावा ट्रैक को खाली कराने का भी काम शुरू कर दिया गया है।
क्या आपने यह पढ़ा… World Cup winning team support Wrestlers: पहलवानों के समर्थन में उतरी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम, कहा- हमे सबसे ज्यादा…