Wrestlers protest

World Cup winning team support Wrestlers: पहलवानों के समर्थन में उतरी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम, कहा- हमे सबसे ज्यादा…

World Cup winning team support Wrestlers: हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ बदतमीजी से व्यथित और परेशान हैंः 1983 की विजेता टीम

खेल डेस्क, 02 जूनः World Cup winning team support Wrestlers: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के नेतृत्व में भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल भाजपा सांसद पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। पहलवान जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

इस बीच 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम पहलवानों के समर्थन में उतरी हैं। इनमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और मदनलाल समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं। इन सब ने एक बयान जारी किया है और पहलवानों से मेडल को गंगा में न बहाने की अपील की है।

1983 की चैंपियन टीम ने कहा- हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ बदतमीजी से व्यथित और परेशान हैं। हमें सबसे ज्यादा चिंता इस बात की भी है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं। उन पदकों में वर्षों का प्रयास, बलिदान, दृढ़ संकल्प और धैर्य शामिल है और वह पदक न केवल उनके अपने हैं बल्कि देश के गौरव और खुशी का विषय हैं।

हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला न लें और साथ ही उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। देश के कानून को कायम रहने दें।

क्या आपने यह पढ़ा… Rahul Gandhi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय की राहुल गांधी ने की जमकर तारीफ, कही यह बात…

Hindi banner 02