Odisha Train Accident Update: ओडिशा ट्रेन हादसे में सीबीआई का बड़ा एक्शन, पढ़ें पूरी खबर…

Odisha Train Accident Update: सीबीआई ने बालासोर सिग्नल जेई आमिर खान का घर सील कर दिया

नई दिल्ली, 20 जूनः Odisha Train Accident Update: ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच में नया मोड़ आया हैं। दरअसल सीबीआई ने बालासोर सिग्नल जेई आमिर खान का घर सील कर दिया हैं। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही जांच टीम ने सिग्नल जेई से पूछताछ भी की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई के सूत्रों ने बालासोर हादसे के बाद जांच की जद में आए एक जूनियर इंजीनियर आमिर खान के फरार होने और उनके घर को सील करने की बात कही।

आमीर खान के फरार होने की खबर गलतः रेलवे

हालांकि रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई की पूछताछ के बाद एक जूनियर इंजीनियर के फरार होने की खबर चल रही है, जो कि गलत हैं। सभी स्टाफ सीबीआई और सीआरएस के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं।

292 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि बालासोर के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास 2 जून को बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 3 ट्रेनें आपस में भिड़ गई थी। इस घटना में 292 लोगों की मौत हुई थी और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

क्या आपने यह पढ़ा… Review meeting of development works in Varanasi: वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें