Abu minus temp

माउंट आबू तापमान में हुई भारी गिरावट माइनस -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान।

Abu minus temp

धम्म से लुढ़का पारा तापमापी में पारे ने फिर से लगाया गोता।
न्यूनतम तापमान में हुई भारी गिरावट माइनस -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान।

रिपोर्ट: किशन वासवानी,माउंट आबू

माउंट आबू, 12 जनवरी: पर्वतीय पर्यटन स्थल में एक बार जाति हुई सर्दी पुनः आई है । यहां पर फिर से न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है । माइनस 2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज होने से पानी के पात्रों घास के मैदानों सहित शिकारा बोटस में पुनः बर्फ की चादर जमती हुई नजर आई । तो वहीं पर लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर राहत पाई ।

Whatsapp Join Banner Eng

बीते 3 दिनों में मिली सर्दी के राहत के बाद एकाएक पुनः यहां पर कड़ाके की ठंड के रूप में लौट आई है । माउंट आबू में मंगलवार को पुनः पारा -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । अलसुबह में सर्दी का आलम यह था कि घास के मैदानों में पहले जैसी बर्फ की चादर जमती भी नजर आई तो लोग सड़कों पर अलाव तापते हुए नजर आ रहे थे । वहीं पर पानी के पात्रों में बर्फ जमी हुई थी । तो नक्की झील पर खड़ी शिकारा बोट्स में ओस की बूंदे सीटों के ऊपर जम गई ।

2 माउंट आबू में सर्दी का सितम पुनः शुरु हो चुका है यहां पर कड़ाके की ठंड एक बार जाने का एहसास हुआ ही था कि वह पुनः लौट आई है इसीलिए पहले जैसे दृश्य वापिस दिखाई देने लगे हैं।

यह भी पढ़े…..आध्यात्म द्वारा सामाजिक सम्पोषण का स्वप्न