darshana jardosh meetin with bhavnagar rail division

Minister of State for Railways Darshana Jardosh held a review meeting: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोष ने राजकोट एवं भावनगर मण्डल पर चल रहे विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 22 अप्रैल:
Minister of State for Railways Darshana Jardosh held a review meeting: केंद्रीय रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोष ने आज दिनांक 24 अप्रैल, 2022 को सर्किट हाउस, सुरेंद्रनगर में माननीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र मुंजपरा, विधायक धंजी पटेल, मण्डल रेल प्रबंधक राजकोट अनिल कुमार जैन तथा मण्डल रेल प्रबंधक भावनगर मनोज गोयल के साथ बैठक की।

इस दौरान दर्शना जरदोश ने रेल अधिकारियों से राजकोट एवं भावनगर मंडल से संबंधित रेल समस्याओं, ट्रेनों के स्टॉपेज, विस्तार, नई परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करना तथा स्टेशनों पर बेहतर  यात्री सुविधाएं प्रदान करना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वर्तमान में चल रही रेल परियोजनाओं को राज्य सरकार एवं रेल प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूरा करने पर ज़ोर दिया।

मंत्री जी ने चर्चा के दौरान बताया कि (Minister of State for Railways Darshana Jardosh held a review meeting) अभी तक अधिकतर ट्रेनें पुन: बहाल की जा चुकी है। कुछ लोकल ट्रेनें को अभी बहाल नहीं किया गया है जिस पर रेल मंत्रालय द्वारा समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा मंत्री जरदोश ने जानकारी दी कि भारतीय रेलवे द्वारा नये आयाम जैसे रेल कवच, वंदे भारत ट्रेन, रेलवे का दोहरीकरण तथा इलेक्ट्रिफिकेशन आदि प्रोजेक्ट्स पर बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है। साथ ही रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों के साथ-साथ कार्गो ट्रेनों में भी बढ़ोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Bhagwant Mann on two-day visit to Delhi: पंजाब के CM सरदार भगवंत मान कल से 2 दिवसीय दिल्ली के दौरे पर

रेलवे द्वारा लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट, कांडला, दहेज तथा हजीरा बंदरगाह को रेलवे से जोड़ा गया है। इसके साथ ही रेलवे द्वारा किसी भी सीमेंट फैक्ट्री या हेवी इंडस्ट्री को रेलवे के साथ जोड़ने के लिए घोषणा की गई है। आगे मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना” के अंतर्गत राजकोट एवं भावनगर मंडलों में किये गए कार्यों की सराहना की तथा इस योजना को अधिक प्रभावशाली रूप से लागू करने के लिये जरूरी मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक राजकोट अभिनव जेफ, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक भावनगर माशूक अहमद, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक राजकोट आर सी मीणा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक भावनगर आशीष धानिया सहित अन्य अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Hindi banner 02