gas leak in ludhiana

Ludhiana Gas Leak case: लुधियाना गैस लीक मामले में अब तक इतने लोगों की हुई मौत, पढ़ें…

Ludhiana Gas Leak case: राज्य सरकार ने गैस लीक में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया

लुधियाना, 30 अप्रैलः Ludhiana Gas Leak case: पंजाब के लुधियाना में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक होने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी हैं। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैस के कारण जिन लोगों की मौत हुई उन लोगों के शरीर नीले पड़ गए थे। यह घटना आज सुबह 7.30 बजे हुई। कहा जा रहा है कि नाले से जहरीली गैस लीक होने से यह हादसा हुआ। मरने वालों में 10 लोग तीन परिवारों के हैं।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये…

राज्य सरकार ने गैस लीक में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया हैं। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

सीएम ने जताया दुःख

हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुःख जताते हुए कहा, लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना दुःखद हैं। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train timing changed news: राजकोट-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें