Kisan Protest

Karnal kisan protest: किसान बैरिकेड तोड़ सचिवालय के मुख्य द्वार तक पहुंचे, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

Karnal kisan protest: करनाल में 28 अगस्त को हुई लाठीचार्ज से किसान नाराज हैं

नई दिल्ली, 07 सितंबरः Karnal kisan protest: हरियाणा के करनाल में मंगलवार को किसानों की महापंचायत हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में किसानों ने राकेश टिकैत के नेतृत्व में लघु सचिवालय की तरफ मार्च किया। करनाल में 28 अगस्त को हुई लाठीचार्ज से किसान नाराज हैं। किसानों ने लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

किसान मार्च के दौरान भारी पुलिसबल तैनात रहा। भीड़ देख प्रशासन ने किसान नेता राकेश टिकैत को बस में बैठाया लेकिन बाद में वो फिर किसानों के बीच पहुंच गए। किसान बैरिकेड तोड़ लघु सचिवालय के मुख्य गेट तक पहुंचने में कामयाब हो गए हैं।

Advertisement

क्या आपने यह पढ़ा.. Akshay Kumar: अक्षय कुमार की माँ की हालत नाजुक, एक्टर ने की यह अपील

किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया लेकिन किसान सभी बाधाओं को पार करके मुख्य गेट तक पहुंच गए। किसानों की 11 सदस्यीय कमेटी और प्रशासन के बीच चल रही वार्ता विफल हो गई हैं। किसान नेता बैठक कर अगली रणनीति का ऐलान करेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng