taliban

Taliban new government: अफगानिस्तान में हुआ तालिबान की नई सरकार का गठन, मुल्ला हसन अखुंद बने पीएम

Taliban new government: अब्दुल गनी बरादर को सर्वसम्मति से उप प्रधानमंत्री बनाया गया हैं

नई दिल्ली, 07 सितंबरः Taliban new government: पूरे अफगानिस्तान में तालिबानियों का कब्जा होने के बाद आज उनकी सरकार का भी गठन हो गया हैं। मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद प्रधानमंत्री होंगे। वहीं मुल्ला याकूब रक्षामंत्री बनाए गए हैं। अब्दुल गनी बरादर को सर्वसम्मति से उप प्रधानमंत्री बनाया गया हैं।

बता दें कि पंजशीर घाटी में बीते दिन तालिबानियों ने कब्जा कर लिया था। अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति भी पंजशीर घाटी में तालिबानियों का कब्जा होने के बाद ताजिकस्तान भाग गये हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Akshay Kumar: अक्षय कुमार की माँ की हालत नाजुक, एक्टर ने की यह अपील

ऐसा है तालिबान का मंत्रिमंडल

मुल्लाह हसन अखुंद प्रधानमंत्री, अब्दुल गनी बरादर (उपप्रधानमंत्री), खैरउल्लाह खैरख्वा सूचनामंत्री, अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय, शेर अब्बास विदेशमंत्री, जबीउल्लाह मुजाहिद सूचना मंत्रालय में डिप्टी मंत्री और सिराज हक्कानी को आतंरिक मामलों का मंत्री बनाया गया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng