kargil divas rajnath singh

Kargil Vijay Diwas: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Kargil Vijay Diwas: रक्षा राज्‍य मंत्री, सेनाध्‍यक्ष एवं वायुसेना अध्‍यक्ष, रक्षा सचिव तथा सीआईएससी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की

  • रक्षा मंत्री ने पुष्‍पांजलि अर्पित की, राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • कृतज्ञ राष्‍ट्र सदैव उनकी बहादुरी का ऋणी रहेगा

नई दिल्‍ली, 26 जुलाई: Kargil Vijay Diwas: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली में कारगिल विजय दिवस की 22वीं जयंती पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री ने बहादुर शहीदों के सम्‍मान में पुष्‍पांजलि अर्पित की, जिन्‍होंने 1999 में ‘ऑपरेशन विजय’, जिसे कारगिल युद्ध के नाम से भी जाना जाता है, में भारत की विजय के दौरान राष्‍ट्र की सेवा में अपनी सर्वोच्‍च आहुति दी थी।

Kargil Vijay Diwas, shahid smark news delhi

राजनाथ सिंह ने राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक (Kargil Vijay Diwas) में आगंतुक पुस्तिका में अपने संदेश में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की बहादुरी का स्‍मरण किया और कहा कि राष्‍ट्र भारतीय सशस्‍त्र बलों के बहादुर नायकों द्वारा किया गया बलिदान कभी नहीं भूलेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि कृतज्ञ राष्‍ट्र हमेशा उनके साहस का ऋणी रहेगा और उनके आदर्शों का अनुसरण करता रहेगा।

यह भी पढ़ें…..Kashi Vishwanath: सावन के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक

Whatsapp Join Banner Eng