Indian Coast Guard

Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक ने गुजरात के कच्छ तट से मादक पदार्थ बरामद किया

Indian Coast Guard: अंतरराष्ट्रीय बाजार में 32 लाख की कीमत के हशीश/मारिजुआना का संकेत प्रारंभिक परीक्षण में पाया गया हैं ।

कच्छ, 06 जुलाई: Indian Coast Guard: कच्छ गुजरात। भारतीय तटरक्षक होवरक्राफ्ट द्वारा नियमित गश्त के दौरान; जखाऊ के निकट कच्छ तट के उथले पानी क्षेत्र से लावारिस हालत में लगभग 21.4 किलोग्राम वजन के संदिग्ध मादक पदार्थ के 19 पैकेट बरामद किए गए हैं। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 32 लाख की कीमत के हशीश/मारिजुआना का संकेत प्रारंभिक परीक्षण में पाया गया हैं ।

यह भी पढ़े…..जोधपुर से गुजरात के लिए जा रही तलवारों की बड़ी खेप सदर पुलिस ने पकड़ी

Indian Coast Guard, kutch

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अन्य सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के परामर्श से क्षेत्र में निगरानी के प्रयास तेज कर दिए हैं ताकि क्षेत्र में ऐसी किसी भी खेप के छिपे या धुले हुए होने की संभावना से इंकार किया जा सके। बरामद पैकेट मरीन पुलिस को सौंपे जा रहे हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।