India corona update 1104

India corona: देश में हर दिन नये रिकार्ड बना रहा कोरोना, नये 1,52,682 मामले और 834 लोगों की मौत

India corona: पिछले 24 घंटों के दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है।


अहमदाबाद, 11 अप्रैल: India corona: देश में हाहाकार मचा रहा कोरोना वायरस हर दिन नये रिकार्ड स्थापित कर रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 1,52,682 मामले सामने आये है। देश में तेजी से मौत के आंक़ड़ों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 834 लोगों की मौत भी हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में दर्ज नये 1,52,682 मामलों के साथ देश में कुल (India corona) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,33,58,608 पर पहुँच गई है। देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,69,270 हो गई है। देश में अभी तक कुल 10,46,631 एक्टिव केस है।

ADVT Dental Titanium

देश में संक्रमण से ठीक होने की दर गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है। देश में अभी तक इस संक्रमण से 1,19,90,859 मरीज ठीक भी हुए है। देश में महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नागर हवेली तथा दमन एवं दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं।

यह भी पढ़े…..Accident: उत्तरप्रदेश में ट्रक पलटने से 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुःख