Haryana violence update

Haryana Violence Update: नूंह हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा पुलिस, उठाया यह बड़ा कदम…

Haryana Violence Update: पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया हैं

नई दिल्ली, 04 अगस्तः Haryana Violence Update: हरियाणा में हुए दंगों के बाद पुुलिस अब एक्शन में आ गई हैं। दरअसल पुलिस ने दंगों की जांच के बाद नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया हैं। कहा जा रहा है कि, पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। इतना ही नहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे। ऐसे में पुलिस ने अवैध कब्जा पर शाम को बुलडोजर चलाया।

साजिश के तहत हुई हिंसा

पुलिस जांच में पता चला है कि हिंसा प्लानिंग के तहत की गई थी। अधिकतर गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल बताई जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे भीड़ में शामिल होकर अवैध हथियारों से फायरिंग कर रहे थे।

5 जिलों में 93 एफआईआर

बता दें कि अब तक 5 जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं। सिर्फ नूंह में 46 एफआईआर दर्ज हैं। सोमवार को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दो समुदायों में हिंसा फैली थी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Methi Tea Benefits: आज ही डाइट में शामिल करें मेथी की चाय, मिलेंगे यह विशेष फायदे

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें