PM modi speech

Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री 03 अगस्त को गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे

Garib Kalyan Anna Yojana: पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न दिया जाता है।

नई दिल्‍ली, 02 अगस्त: Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 03 अगस्त, 2021 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। 

Anaj garib kalyan yojna

इस योजना के बारे में और जागरुकता पैदा करने के लिए राज्य में एक जन भागीदारी कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा….Corona Virus: देश में कोरोना संक्रमण के नये 40,134 मामले और 422 लोगों की मौत, इस महीने आ सकती है तीसरी लहर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के बारे में

पीएमजीकेएवाई (Garib Kalyan Anna Yojana) एक खाद्य सुरक्षा कल्याण योजना है। इसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने और मदद पहुंचाने के लिए की गई थी। पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न दिया जाता है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।