Mount Abu 1

Tree Fell On Car: माउंट आबू में नगरपालिका पुस्तकालय के समीप खड़ी कार पर गिरा खजूर का पेड़

Tree Fell On Car: पर्यटन स्थल पर पर्यटक वाहनों पर पेड़ों का गिरना निरंतर रूप से जारी हैं

माउंट आबू, 02 अगस्तः Tree Fell On Car: पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में इन दिनों पूरा जुलाई माह बीत चुका है साथ ही अगस्त माह की शुरूआत में भी कोई विशेष बारिश नहीं हुई हैं उसके बावजूद भी पर्यटन स्थल पर पर्यटक वाहनों पर पेड़ों का गिरना निरंतर रूप से जारी हैं।

Tree Fell On Car: आज सुबह नगरपालिका पुस्तकालय के बाहर खड़े एक पर्यटन वाहन पर खजूर का पेड़ गिर गया जिससे केवल वाहन को ही क्षति हुई लेकिन गनीमत यह रही उसमें कोई व्यक्ति नहीं था। नहीं तो दुर्घटना का रूप अलग होता।

क्या आपने यह पढ़ा.. Corona Virus: देश में कोरोना संक्रमण के नये 40,134 मामले और 422 लोगों की मौत, इस महीने आ सकती है तीसरी लहर

पिछले महोबा अगस्त की शुरूआत में ही पर्यटक वाहनों पर पेड़ों के गिरने की दो घटनाएं हो चुकी हैं। इस तरीके से शहर के अन्य स्थानों पर भी निरंतर हवाओं के चलने से पेड़ों के गिरने का घटनाक्रम आए दिन दिखाई दे रहा है। आपदा दल को इसकी सूचना पालिका अध्यक्ष जीतू राणा के द्वारा मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर तुरंत ही पेड़ को कटवाया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें