Gandhi Jayanti 1

Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री ने दी बापू को श्रद्धांजलि, कहा- जीवन हर पीढ़ी को प्रेरित करेगा

Gandhi Jayanti: पीएम ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, 02 अक्टूबरः Gandhi Jayanti: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152वीं जन्मजयंती हैं। इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हर पीढ़ी को प्रेरित करेगा। उन्होंने लालबहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर नमन किया।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लालबहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देश के लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Gandhi Jayanti: राष्ट्रपिता का भारत–बिम्ब और नैतिकता का व्यावहारिक आग्रह: गिरीश्वर मिश्र

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng