G20 Leaders Dinner Menu

G20 Leaders Dinner Menu: मुंबई पाव, हलवा, मुरब्बा…..जानें विश्व नेताओं को कैसे जायके परोसे जा रहे

G20 Leaders Dinner Menu: दुनिया के ताकतवर देशों के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए

नई दिल्ली, 09 सितंबरः G20 Leaders Dinner Menu: जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारत को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, बैठक में नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति बन गई और इसे पास कर दिया गया। 37 पन्नों के घोषणा पत्र में भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की नीति साफ झलकती है। वहीं दूसरी ओर, दुनिया के ताकतवर देशों के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए। आइए जानें इस खास पल पर विश्व नेताओं को कैसे जायके परोसे जा रहे….

मैन्यू में क्या-क्या?

शुरुआती व्यंजन

पात्रम ‘ताजी हवा का झोंका’
दही के गोले और भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न लीफ क्रिस्प (दूध, गेहूं और मेवा युक्त)

मुख्य व्यंजन

वनवर्णम ‘मिट्टी के गुण’
ग्लेजड कॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न क्रिस्प और करी पत्ते के साथ तैयार केरल लाल चावल के साथ परोसे गए कटहल गैलेट (दूध और गेहूं युक्त)

भारतीय रोटियां

मुंबई पाव
कलौंजी के स्वाद वाले मुलायम बन (दूध और गेहूं युक्त)

बाकरखानी
इलायची के स्वाद वाली मीठी रोटी (दूध, चीनी और गेहूं युक्त)

मिष्ठान

मधुरिमा ‘स्वर्ण कलश’
इलायची की खुशबू वाला सांवा का हलवा, अंजीर-आडू मुरब्बा और अंबेमोहर राइस क्रिस्प्स (दूध, श्रीअन्न, गेहूं और मेवा युक्त)

पेय पदार्थ: कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जलिंग चाय

पान के स्वाद वाली चॉकलेट लीव्स

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Statement at G20 Summit Session-2: जी-20 शिखर सम्मेलन सत्र 2 में प्रधानमंत्री का संबोधन, जानें क्या कहा…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें