Corona Varrient 1

Covid 3rd Wave: वैज्ञानिकों ने किया आगाह, अक्टूबर-नवंबर में आ सकती है तीसरी लहर

Covid 3rd Wave: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है

नई दिल्ली, 04 जुलाईः Covid 3rd Wave: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जायेगा तो अक्टूबर-नवंबर में तीसरी लहर अपने पीक पर हो सकती है।

वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर (Covid 3rd Wave) में हर दिन आने वाले मामलों की संख्या आधी हो सकती है। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने पिछले साल कोरोना संक्रमण के मामलों का अनुमान लगाने के लिए एक पैनल का गठन किया था।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसी पैनल के सदस्य मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि अगर कोरोना का नया वैरिएंट सामने आया तो तीसरी लहर तेजी से फैल सकता है। सूत्र मॉडल के जरिए उन्होंने यह अनुमान लगाया है। पैनल का मानना है कि अक्टूबर-नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर का पीक हो सकता है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि तीसरी लहर में हर दिन कोरोना के नए 1.5 से 2 लाख के बीच केस सामने आ सकते हैं। यह दूसरी लहर के पीक से आधा होगा। दूसरी लहर के दौरान 7 मई के दिन 4.14 लाख केस दर्ज किए गए थे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सीएम बने पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ