CoronaVirus: देश के 6 राज्यों में कोरोना का संक्रमण जारी, आज से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की हुई शुरूआत

CoronaVirus

CoronaVirus: कोरोना वायरस विरोधी रसीकरण का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हुआ है

अहमदाबाद, 01 मार्चः देश में कई ऐसे राज्य हैं जहाँ कोरोना वायरस (CoronaVirus) के नये मामले बढ़ते ही रहे हैं देश के महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात इन छह राज्यों में गत 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (CoronaVirus) के नये मामले बढ़े है

गत 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के नये 15,510 मामले सामने आये है महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं जहाँ 8,293 मरीज संक्रमित हुए हैं उसके बाद केरल में 3,254 और पंजाब में 579 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं

जिन देशों में कोरोना के नये मामले बढ़े है उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ केंद्र सरकार सतत संपर्क में हैं उन राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण को नियंत्रण में लेने के लिए सतत देखरेख रखने की सलाह दी जा रही है असरकारक परीक्षण, बड़े पैमाने पर ट्रेकिंग और पॉजिटिव पाये गये मरीजों को तुरंत क्वारंटाइन करने जैसे बाबतों पर भार दिया जा रहा है

आठ राज्यों में दैनिक स्तर पर मामले में वृद्धि हो रही है भारत में कुल सक्रिय केसों की संख्या आज 1,68,627 दर्ज हुई है दर्ज कुल पॉजिटिव केस में से सक्रिय केस 1.52 प्रतिशत है देश में कुल सक्रिय केस में से 84 प्रतिशत मरीज 5 राज्यों में है केवल महाराष्ट्र में ही देश के कुल सक्रिय मामलों में से 46.39 प्रतिशत मामले हैं जबकि उसके बाद केरल में 29.49 प्रतिशत केस हैं

21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार से भी कम हैं अरूणाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में एक भी सक्रिय मामले नहीं आये है 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सक्रिय केसों के मामले 1 हजार से भी अधिक हैं वहीं केरल और महाराष्ट्र राज्य में सक्रिय केसों की संख्या 1 हजार से भी अधिक है जबकि शेष 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मामलों की संख्या 1 हजार से 10 हजार के बीच है

अभी तक देश में कुल 2,92,312 सत्रों में लाभार्थियों को 1,43,01,266 रसी के डोज दिये गये हैं इसमें पहला डोज लेनेवाले 66,69,985 एचसीडब्ल्यू, दूसरा डोज लेने वाले 24,56,191 और पहला डोज लेनेवाले 51,75,090 शामिल हैं

Whatsapp Join Banner Eng

कोरोना वायरस विरोधी रसीकरण का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हुआ है जिसमें 60 से भी अधिक उम्र के लोगों तथा निर्दिष्ट बीमारी वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को शामिल किया जायेगा रसीकरण के लिए पंजीकरण कराने की एक सरल प्रक्रिया तैयार की गई है जिसमें लाभार्थियों को पहले से पंजीकरण स्थल पर पंजीकरण कराने अथवा सुविधा प्राप्त समूह की पंजीकरण जैसे तीन विक्लप दिये गये हैं

लाभार्थियों को रसीकरण का पंजीकरण एवं अपॉइंटमेंट संबंधित किसी भी जानकारी के लिए यहाँ दिया गया मार्गदर्शन पढ़ने की सलाह दी जा रही है https://www.mohfw.gov.in/pdf/UserManualCitizenRegistration&AppointmentforVaccination.pdf

इस दौरान कोरोना रसीकरण केंद्र के तौर पर कार्यरत निजी अस्पतालों की पूरी सूची स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है यहाँ दी गई लिंक से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है

a)

https://www.mohfw.gov.in/pdf/CGHSEmphospitals.xlsx

b)

https://www.mohfw.gov.in/pdf/PMJAYPRIVATEHOSPITALSCONSOLIDATED.xlsx

देश में आज तक कुल 1,07,86,457 से अधिक कोरोना संक्रमण के मरीज स्वस्थ हुए है इस दौरान गत 24 घंटों में 11,288 मरीज स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है नये स्वस्थ हुए 85.07 प्रतिशत केस छह राज्यों में है केरल में प्रतिदिन सर्वाधिक 4,333 मरीज स्वस्थ हुए है इसके अतिरिक्त गत 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में प्रतिदिन 3,735 वहीं तमिलनाडु में 490 मरीज स्वस्थ हुए है

गत 24 घंटों के दौरान देश में 106 मरीजों की मौत हुई है नये दर्ज 86.79 प्रतिशत मृत्यु 5 राज्यों में हुई है महाराष्ट्र में सर्वाधिक 62 लोगों की मौत हुई है इसके बाद गत 24 घंटे में केरल में 15 जबकि पंजाब में दैनिक 7 मरीज की मौत हुई है

इस दौरान 20 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण एक भी मृत्यु नहीं है इनमें तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, आंधप्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, आसाम, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, लक्षदीप, मेघालय, लद्दाख, अंडमान और निकोबार के दीपसमूह, उत्तराखंड, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली शामिल हैं

यह भी पढ़े.. IND VS ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें