CORONA VIRUS2 e1623736164824

देश में गत 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) के नये 16 हजार से भी अधिक मामले, 113 मरीजों की मौत

(Corona Virus)

देश में गत 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) के नये 16 हजार से भी अधिक मामले, 113 मरीजों की मौत

नई दिल्ली, 05 मार्चः देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है गत 24 घंटों के दौरान 16,838 नये मामले सामने आये हैं इस दौरान 113 मरीजों की मौत भी हुई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों को दौरान 13,819 लोग इस जानलेवा बीमारी की गिरफ्त से बाहर आये हैं

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर 1,76,319 पर पहुँच गये हैं बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा होते नजर आ रहा है इस संक्रमण से अभी तक कुल 1,11,73,761 लोग संक्रमित हो चुके हैं मौत का आंकड़ा 1,57,548 तक पहुँच गया है हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अभी तक कुल 1,08,39,894 लोग ठीक भी हुए है भारत में टीकाकरण तेजी से हो रहा है

Whatsapp Join Banner Eng

सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है अब तक कुल 1,80,05,503 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है बीते 24 घंटों में 7,61,834 सैंपल टेस्ट किए गए हैं बता दें कि अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की जाती है

यह भी पढ़े.. Share Market: आज फिर लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 50,558 पर कर रहा कारोबार