Share market

Share Market: आज फिर लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 50,558 पर कर रहा कारोबार

बिजनेेस

Share Market

Share Market: आज फिर लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 50,558 पर कर रहा कारोबार

बिजनेस, 05 मार्चः कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट दर्ज हुई है बीएसई सेंसेक्स 287 अंक नीचे 50,558.68 पर और निफ्टी 15 हजार के नीचे कारोबार कर रहा है इंडेक्स में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत की गिरावट है जबकि ओएनजीसी का शेयर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है

एक्सचेंज पर 2,104 शेयरों में कारोबार हो रहा है जिसमें 1,180 शेयरों में बढ़त और 836 शेयरों गिरावट है इसमें 120 शेयरों में अपर सर्किट लगा लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट 209 लाख करोड़ रूपये हो गया है जो कल 209.72 लाख करोड़ रूपये रहा था

Whatsapp Join Banner Eng

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गुरूवार को गिरावट रही सेंसेक्स 598.57 अंक नीचे 50,846.08 पर और निफ्टी 164.85 अंक नीचे 15,080.75 पर बंद हुआ था एनएसई के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 223.11 करोड़ रूपये और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 788.19 करोड़ रूपये के शेयर बेचे

यह भी पढ़े.. अहमदाबाद (Ahmedabad) में बर्डफ्लू का पहला मामला, प्रशासन ने मीट, चिकन और अंडे की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध