corona image

Corona Update: देश में कोरोना के नये 43,071 मामले और 955 लोगों की मौत

Corona Update: देश में पिछले कई दिनों से 50 हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं

नई दिल्ली, 04 जुलाईः Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शांत हो गई है। देश में पिछले कई दिनों से 50 हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 43,071 मामले सामने आये है वहीं इस संक्रमण से 955 मरीजों की मौत भी हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 52,299 लोग ठीक भी हुए है। जिसके बाद कोरोना से ठीक हुएए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,96,58,078 हो गई है। भारत का रिकवरी रेट काफी अच्छा है। भारत का रिकवरी रेट 97.09 प्रतिशत है। देश में अभी तक इस संक्रमण से 4,02,005 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीते दिन 67 लाख 87 हजार टीके लगाए गए थे। कोरोना एक्टिव केस मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है जबकि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Rath Yatra 2021: छत से भी रथ यात्रा देखने की मनाई, पूरे शहर में होगा कर्फ्यू