kejariwal electric supply meeting

Delhi electric supply: सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली विभाग और वितरण कंपनियों के साथ बैठक की

Delhi electric supply: सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली विभाग और बिजली वितरण कंपनियों के साथ बैठक कर दिल्ली में बिजली की बढ़ी मांग के बीच मौजूदा स्थिति की समीक्षा की

  • हम अभी तक बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में सफल रहे हैं और दिल्ली के सभी निवासियों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल*
  • कंपनियां या डिस्काॅम, जो जगह की कमी के कारण कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को ठीक करने में समस्या का सामना कर रही हैं, वे सरकार को ऐसे स्थानों की जानकारी देंगी, सरकार उन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को ठीक करने में डिस्काॅम की मदद करेगी, लटकते केबल्स या तो भूमिगत किए जाएं या अलग किए जाएं- अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली, 04 जुलाई: Delhi electric supply: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बिजली विभाग और बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने राजधानी में बिजली की बढ़ी मांग के बीच दिल्ली में विद्युत आपूर्ति की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बिजली के बेहतर आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर की जरूरत वाले क्षेत्रों की पहचान करने और लोगों की सुरक्षा के लिए हाईटेंशन तारों को डायवर्ट या अलग (इंसुलेट) करने के भी निर्देश दिए। बैठक में दिल्ली के विद्युत मंत्री सत्येंद्र जैन, एसीएस सत्य गोपाल समेत सभी बिजली वितरण कंपनियों के सीईओ और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Whatsapp Join Banner Eng

बैठक के उपरांत (Delhi electric supply) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज बिजली विभाग और बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। राजधानी में बिजली की बढ़ी मांग के बीच दिल्ली में बिजली आपूर्ति की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।’ दिल्ली में बिजली की मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में हर साल नए ग्राहकों के बढ़ने की वजह से बिजली की खपत बढ़ने और हर साल समृद्धि में वृद्धि के कारण औसतन 4-5 फीसद बिजली की मांग बढ़ती है। हम अभी तक बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में सफल रहे हैं और दिल्ली के सभी निवासियों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं।’’

क्या आपने यह पढ़ा….Rath Yatra 2021: छत से भी रथ यात्रा देखने की मनाई, पूरे शहर में होगा कर्फ्यू

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, (Delhi electric supply) ‘‘कंपनियां या डिस्काॅम, जो जगह की कमी के कारण कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को ठीक करने में समस्या का सामना कर रही हैं, वे सरकार को ऐसे स्थानों के बारे में जानकारी देंगी। सरकार उन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को ठीक करने में डिस्काॅम की मदद करेगी। लटकते (ओवरहेड) केबल्स या तो भूमिगत किए जाएं या अलग किए जाएं।

Delhi electric supply: दिल्ली सरकार, अगले साल पीक डिमांड के दौरान 8500 मेगावाट से ज्यादा बिजली की आपूर्ति करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में अभी तक बिजली की पीक डिमांड 7323 मेगावाट है।