Recovery 90

देश में कोरोना रिकवरी दर 90 प्रतिशत पर पहुँची

  • भारत ने नया मील का पत्‍थर हासिल किया, कोरोना रिकवरी दर 90 प्रतिशत हुई
  • सक्रिय मामलों में लगातार कमी, कुल पॉजिटिव मामलों का 8.5 प्रतिशत,
  • पिछले एक हफ्ते से 1000 से कम मौतें
  • कोरोना जांच प्रयोगशालाओं की संख्‍या 2000 से अधिक हुई

25 OCT 2020 by PIB Delhi

भारत ने कोरोना से लड़ाई में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है और आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की राष्‍ट्रीय रिकवरी दर 90 प्रतिशत हो गई। पिछले 24 घंटों में 62,077 मरीज ठीक हुए हैं और इन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है तथा नए पुष्‍ट मामलों की संख्‍या 50,129 है। कुल मामलों के 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।

WhatsApp Image 2020-10-25 at 10.13.54 AM.jpeg

यह उपलिब्‍ध कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार आ रही कमी से हासिल हुई है और पिछले तीन दिनों से यह 7 लाख से नीचे ही है। इस समय देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 6,68,154 है और सक्रिय मामले इनका 8.5 प्रतिशत हैं।

WhatsApp Image 2020-10-25 at 10.16.21 AM.jpeg

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब तक 70,78,123 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिक लोगों के ठीक होने से यह अंतर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना के सक्रिय मामलों तथा ठीक होने वाले मरीजों का अंतर 64 लाख से अधिक (64,09,969) हो चुका है।

WhatsApp Image 2020-10-25 at 10.16.22 AM.jpeg

पिछले एक हफ्ते से लगातार 1000 से कम मौतें सामने आ रही हैं और 2 अक्‍टूबर से मौतों का आंकड़ा 1100 से नीचे है।

WhatsApp Image 2020-10-25 at 10.13.55 AM (1).jpeg

कोरोना के अब तक जितने नए मरीज ठीक हुए हैं उनमें से 75 प्रतिशत मरीज 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों : महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हैं।

महाराष्‍ट्र इस श्रेणी में सबसे ऊपर है जहां एक दिन में 10,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं।

WhatsApp Image 2020-10-25 at 10.13.56 AM.jpeg

पिछले 24 घंटों में 50,129 नए पुष्‍ट मामले सामने आए हैं। कुल नए मामलों का 79 प्रतिशत 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों से हैं तथा केरल एक ऐसा राज्‍य है जहां 8000 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, इसके बाद महाराष्‍ट्र का स्‍थान है जहां 6000 से अधिक नए मामले देखे जा रहे हैं। 

WhatsApp Image 2020-10-25 at 10.13.55 AM.jpeg

पिछले 24 घंटों में 578 मौतें हुईं हैं और इनमें से 80 प्रतिशत मौतें 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में दर्ज की गई हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 137 लोगों की मौत हुई है।

WhatsApp Image 2020-10-25 at 10.13.55 AM (2).jpeg

भारत में आज कोरोना जांच प्रयोगशालाओं के नेटवर्क में भी एक और उपलब्धि हासिल की गई है और अब देश में ऐसे प्रयोगशालाओं की संख्‍या 2000 से अधिक हो गई है। शुरू में पुणे में मात्र एक प्रयोगशाला थी लेकिन अब इनकी संख्‍या 2003 है जिनमें 1126 सरकारी प्रयोगशालाएं और 877 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं शामिल हैं। 

***

loading…