breaking news corona update india 0102

Corona: देश में कोरोना के 11,427 नये मरीज, 118 लोगों की मौत

Corona

CORONA: आज 11,427 नये मामले दर्ज हुए है। वहीं इस महामारी से 118 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के कारण देश में अभी तक 1,54,392 लोगों की मौत हो चुकी है।

नयी दिल्ली 1 फरवरी। देश में कोरोना Corona संक्रमण जहाँ कम होता जा रहा है। वहीं आज 11,427 नये मामले दर्ज हुए है। वहीं इस महामारी से 118 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के कारण देश में अभी तक 1,54,392 लोगों की मौत हो चुकी है।

Whatsapp Join Banner Eng

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश में कोरोना Corona संक्रमण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। अभी तक 1,04,34,983 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके है। प्रतिदिन संक्रमितों होनेवाले लोगों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या अधिक है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 1,68,235 रह गये हैं।

आईसीएमआर के मुताबिक गत 24 घंटों के दौरान 5,04,263 लोगों का कोरोना Corona टेस्ट किया गया है। वहीं अभी तक जांच किए गए लोगों की संख्या 19.7 करोड़ तक पहुँच चुकी है। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। इस अभियान के दौरान अभी तक कुल 37,58,834 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात के दौरान कहा था कि हमारा टीकाकरण अभियान विश्व में मिशाल बना है।

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है..Budget-21: बजट-2021की मुख्‍य बातें,जानिए इस बजट से किसको क्या मिला