CORONA VIRUS2 e1623736164824

देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना (Corona), नये 53,476 मामले और 251 मरीजों की मौत

(Corona)

देश में फिर तेजी से बढ़ रहा है कोरोना (Corona) का ग्राफ

नई दिल्ली, 25 मार्चः भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 53 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आये हैं। करीब पाँच महीने बाद देश में 50 हजार कोरोना केस का आंकड़ा पार हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 251 लोगों की मौत हुई है।

ADVT Dental Titanium

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 53,476 मामले सामने आये है। साथ ही 26,490 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है उन्हें अस्पताल डिस्चार्ज दे दिया गया है। देश में दर्ज नये 53,476 मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है।

Whatsapp Join Banner Eng

देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,95,192 पर पहुँच गई है। देश में अभी तक कुल 1,12,31,650 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अगर वैक्सीनेशन पर नजर डालें तो भारत में अब तक 5,31,45,709 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

यह भी पढ़े.. सेवापुरी (Sevapuri) में नीति आयोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगूपुर में स्वच्छता मेला का हुआ आयोजन