anand thakur fRZQkYlt2ug unsplash

आओ ख़ुशी मनाएँ कि गणतन्त्र दिवस है, सबको गले लगाएँ कि गणतन्त्र दिवस है

Banner Om Prakash

आओ ख़ुशी मनाएँ कि गणतन्त्र दिवस है
सबको गले लगाएँ कि गणतन्त्र दिवस है

हम शेख़- बरहमन नहीं हैं , भारतीय हैं
सब मिल के गुनगुनाएँ कि गणतन्त्र दिवस है

मौसम ने पूछा ,किसलिए ये मस्तियाँ इतनी
कहने लगीं हवाएँ कि गणतन्त्र दिवस है

anand thakur fRZQkYlt2ug unsplash

इस जुर्म की आवाज़ को, दहशत के शोर को
अब भी चलो दबाएँ कि गणतन्त्र दिवस है

सबके दिलों में प्यार-मुहब्बत की बात हो
नफ़रत को भूल जाएँ कि गणतन्त्र दिवस है

जो चोट कर रहे हैं रोज़ संविधान पर
वे आज तो शर्माएँ कि गणतन्त्र दिवस है

वह कौन है जो आँसुओं को पोछता नहीं
चलकर उसे बताएँ कि गणतन्त्र दिवस है

दे देंगे जान , देश पुकारेगा जब “यती”
आओ क़सम ये खाएँ कि गणतन्त्र दिवस है

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है। अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

Whatsapp Join Banner Eng