Char Dham Yatra

Char Dham Yatra: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, चार धाम के यात्रियों के लिए लगी संख्या पर रोक हटी

Char Dham Yatra: हाईकोर्ट के इस निर्णय के बाद तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर हैं

नई दिल्ली, 05 अक्टूबरः Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर हैं। अब यात्रा पर जाने वाले लोगों की संख्या से रोक हटा दी गई हैं। इससे पहले नैनीताल हाईकोर्ट ने ही यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय की थी। रोक हट जाने के बाद अब लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

हाईकोर्ट के इस निर्णय के बाद तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर हैं। स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों ने इसके लिए हाईकोर्ट का आभार माना हैं। लोगों ने कहा कि अब यात्रा सुचारू रूप से चल सकेगी। क्योंकि यात्रियों की सीमित संख्या होने से श्रद्धालुओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

क्या आपने यह पढ़ा… MI VS RR: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर रोक लगी हुई थी। रोक की वजह से स्थानीय लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लोगों का रोजगार ठप्प हो गया था। लोग कोरोना के मामले कम होने पर चार धाम यात्रा पर लगी पाबंदी को उठाने की मांग भी कह रहे थे।

Whatsapp Join Banner Eng