PM Nitish Kumar

Bihar Lok Sabha Election: बिहार में हुआ सीटों का बंटवारा, भाजपा को 17 तो चिराग को मिली इतनी सीटें

whatsapp channel

पटना, 18 मार्चः Bihar Lok Sabha Election: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया हैं।सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच बिहार से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। दरअसल, एनडीए में सीटों के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान हो गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rajkot TTE: राजकोट मंडल के टीटीई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंटवारे के तहत भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं। वहीं अगर बात करें अन्य सहयोगी दलों की तो चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है।

सबसे चौंकानेवाली बात तो यह है कि चिराग पासवान के चाचा पशुपतिराम पारस को एक भी सीट नहीं मिली हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे। सरल शब्दों में कहें तो राजनीति के मैदान में चाचा पर भतीजा भारी पड़ गया हैं। कहा जा रहा है कि, पशुपतिराम पारस सीट शेयरिंग में चिराग को पांच सीट मिलने से नाखुश हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें