Rain 1

Artificial Rain in Delhi: प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश, जानें पूरी प्रक्रिया…

Artificial Rain in Delhi: यह बारिश आईआईटी कानपुर की सहायता से कराएगी जाएगी

नई दिल्ली, 08 नवंबरः Artificial Rain in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रही हैं। इस बीच सरकार ने इससे निपटने के लिए खास प्लान बनाया हैं। कहा जा रहा है कि, केजरीवाल सरकार राजधानी में पहली बार कृत्रिम बारिश कराएगी। यह बारिश आईआईटी कानपुर की सहायता से कराएगी जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 20 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराई जा सकती हैं। आईआईटी कानपुर ने राज्य सरकार को पूरा प्लान सौंप दिया हैं। सरकार शुक्रवार (10 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देगी। केजरीवाल सरकार कोर्ट से यह गुजारिश करेगी कि कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार मदद करें।

क्या होती है कृत्रिम बारिश…?

कृत्रिम वर्षा वह होती है जो कृत्रिम रुप से सूखी बर्फ (जमे हुए कार्बन डाइऑक्साइड), सिल्वर आयोडाइड या अन्य उपयुक्त कणों के साथ बादलों को मंडराने से पैदा होती हैं। सरल शब्दों में कहें तो विमानों के जरिए बादलों पर खास तरह के रसायनों का छिड़काव किया जाता है, जिसके बाद वह वर्षा होती हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… WR Festival Trains: पश्चिम रेलवे तीन जोड़ी और त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें