Anil deshmukh 1 e1626439728368

Anil deshmukh arrest: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्यवाही, अनिल देशमुख को किया गिरफ्तार

Anil deshmukh arrest: पहले पांच बार समन जारी होने के बाद भी नहीं हुए थे पेश

मुंबई, 02 नवंबरः Anil deshmukh arrest: मनी लॉन्ड्रिंग एवं जबरन वसूली मामले में ईडी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया हैं। अनिल देशमुख को बीते दिन पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था। इस दौरान ईडी की पूछताछ में अनिल देशमुख से पूछे गए सवाल का उचित जवाब ना मिलने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अनिल देशमुख अपने वकील के साथ सुबह 11.40 को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के ऑफिस पहुंचे थे। इससे पहले ईडी द्वारा पांच बार समन जारी किए जाने के बावजूद देशमुख पेश नहीं हुए थे। अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रूपये की वसूली के आरोप लगाए थे।

क्या आपने यह पढ़ा… Team india selection: धोनी के इस धुरंधर ने बताया टी-20 वर्ल्डकप में क्यों हार रही टीम इंडिया

बता दें कि यह मामला मार्च महीने में तब सामने आया था जब पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाते हुए सीएम उद्धव को पत्र लिखा था। आरोपों से घिरने के बाद अनिल देशमुख ने गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Whatsapp Join Banner Eng