Amarnath

Amarnath accident latest update: अमरनाथ हादसे में अब तक इतने लोगों की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Amarnath accident latest update: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में अब तक 16 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली, 09 जुलाईः Amarnath accident latest update: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। आईटीबीपी के जवान भी आज तड़के से ही राहत कार्य में जुट गए हैं। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता हैं। फिलहाल करीब 40 लोग लापता है और पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया है। करीब 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। है। घटना में 25 टेंट तबाह हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस और एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश के बीच शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटा था। उसके बाद पहाड़ की ढलानों से पानी और गाद की मोटी धारा घाटी की ओर बहने लगी। इसकी चपेट में आकर गुफा के बाहर आधार शिविर में बने 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए।

क्या आपने यह पढ़ा…. Barish aayi: बारिश आई, बारिश आई…

Amarnath accident latest update: राहत और बचाव कार्यों में सेना, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और अन्य अधिकारी कर्मचारियों को लगाया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बचाव अभियान के लिए उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर भी लगाये हैं।खोजी डॉग स्क्वॉड की दो टीमें भी रेस्क्यू मिशन में लगाई गई हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा खुद पल पल की जानकारी ले रहे हैं।

मदद हेतु इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे के बाद जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से लोगों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। कहा गया है कि किसी भी तरह की मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है। पहलगाम में जॉइंट पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर हैं- 09596779039, 09797796217, 1936243233, 01936243018. इसके अलावा, अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम से 09596777669, 09419051940, 01932225870 और 01932222870 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

Hindi banner 02