ACB arrests aap MLA relative for selling tickets: दिल्ली में एसीबी की बड़ी कार्यवाही; टिकट बेचने के आरोप में आप विधायक के रिश्तेदार गिरफ्तार

ACB arrests aap MLA relative for selling tickets: टिकट बेचने के आरोप में अखिलेश त्रिपाठी के करीबी ओम सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 16 नवंबरः ACB arrests aap MLA relative for selling tickets: दिल्ली नगर निगम चुनाव में कथित तौर पर टिकट बेचने के आरोप में एसीबी ने बड़ी कार्यवाही की हैं। दरअसल एंटी करप्शन विभाग ने आम आदमी पार्टी के नेता अखिलेश त्रिपाठी के करीबी ओम सिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही साथ ओम सिंह के साथी शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार आरोप है कि इन तीनों ने गोपाल खरी की पत्नी शोभा खरी को एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 69 का टिकट देने का वादा कर रिश्वत ली थी। अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट के लिए 90 लाख रुपये की मांग की। जिसमें से उसने 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये अखिलेश के कहने पर वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता को दे दिए।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि ACB ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वो आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी का साला नहीं है। वहीं दूसरी ओर एसीबी ने ओम सिंह को अखिलेश पति त्रिपाठी का साला बताया है।

ACB ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ

आरोपों के मुताबिक अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट के लिए 90 लाख रुपये की मांग की। जिसमें से उन्होंने 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये अखिलेश के कहने पर वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता को दे दिए। बाकी 35 लाख रुपये टिकट मिलने के बाद देने की बात तय हुई थी लेकिन 12 नवंबर को शिकायतकर्ता कि पत्नी का नाम लिस्ट में नहीं था।

क्या आपने यह पढ़ा….. Donald trump: 2024 में फिर राष्ट्रपति का चुनाव लडेंगे डोनाल्ड ट्रंप, बाइडेन ने निशाना साध कही यह बात…

Hindi banner 02