Blast 93 accused arrest ATS

4 wanted arrested in 1993 Mumbai blasts case: गुजरात ATS के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में 4 वॉन्टेड को किया गिरफ्तार

4 wanted arrested in 1993 Mumbai blasts case: जरात एटीएस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों को किया गिरफ्तार 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट में चारों थे शामिल


अहमदाबाद, 17 मई: 4 wanted arrested in 1993 Mumbai blasts case: गुजरात एटीएस ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग से ताल्लुक रखते हैं. गुजरात एटीएस डीआईजी दीपेन भद्रन ने कहा कि 12 मार्च को जो मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए थे उसमें ये सभी शामिल थे.

यह भी पढ़ें:Mumbai-New Delhi Rajdhani Express completes 50 golden years: मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ने पूर्ण किए 50 स्‍वर्णिम वर्ष

गुजरात एटीएस डीआईजी दीपेन भद्रन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पता चला कि ये चारों आरोपी 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले के वांछित अपराधी है. इन्होंने दाऊद इब्राहिम के साथ एक मीटिंग में भाग लिया था. दाऊद इब्राहिम के कहने पर ये पाकिस्तान गए थे और इन्हें ISI के द्वारा विस्फोट करने की ट्रेनिंग दी गई थी.

1993 के मुंबई बम ब्लास्ट मामले में लंबे समय से फरार दाऊद गिरोह के अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों आरोपी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को गुमराह कर ब्लास्ट के बाद फरार हो गए थे. उसके बाद पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे.

Hindi banner 02