Narendra kumar Senior Divisional Operations Manager: नरेंद्र कुमार वडोदरा मंडल के नए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक का कार्यभार गृहण किया
Narendra kumar Senior Divisional Operations Manager: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर नरेंद्र कुमार ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के पद का कार्यभार गृहण कर लिया है।

वडोदरा, 02 दिसंबर: Narendra kumar Senior Divisional Operations Manager: भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 2012 बैच के वरिष्ठ अधिकारी नरेंद्र कुमार को चक्रधरपुर एवं टाटा नगर में सहायक परिचालन प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, खड़कपुर एवं रतलाम में मंडल परिचालन प्रबंधक, अहमदाबाद के स्टेशन डायरेक्टर एवं मंडल परिचालन प्रबंधक तथा पश्चिम रेलवे मुख्यालय में उप मुख्य परिचालन प्रबंधक के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य का अनुभव प्राप्त है।
क्या आपने यह पढ़ा…Manju Meena Senior Divisional Commercial Manager: मंजू मीना ने वड़ोदरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का कार्यभार गृहण किया