varanasi hotel siezed

Illegal construction sealed: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को किया सील

Illegal construction sealed: अखरी मे गोपाल सिंह द्वारा 200 वर्गफिट मे तीन मंजिले भवन का कराया जा रहा था निर्माण

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 जुलाई:
Illegal construction sealed: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर जोन-04 में अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड-नगवां, के अंतर्गत गोपाल सिंह द्वारा आराजी नं-946 क, मौजा- अखरी, परगना-कसवार राजा, थाना-रोहनिया में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 40 X 50 वर्गफीट के क्षेत्रफल में (बी+जी+3) तलों के ऊपर पीलर का निर्माण कार्य करने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा के अन्तर्गत पूर्व में नोटिस की कार्यवाही की स्थल को सील कर सम्बन्धित थाने अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

vda Illegal construction sealed

मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार एवं अवर अभियंता आदर्श निराला तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।उपाध्यक्ष गर्ग ने आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें