train 2

Okha-bhagat ki kothi festival tain: ओखा-भगत की कोठी के बीच चलायी जाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Okha-bhagat ki kothi festival tain: टिकटों की बुकिंग 9 अक्टूबर से होगी शुरू

google news hindi

राजकोट, 08 अक्टूबर: Okha-bhagat ki kothi festival tain: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ओखा-भगत की कोठी के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्‍या 04806/04805 ओखा-भगत की कोठी स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]

ट्रेन संख्या 04806 ओखा-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक रविवार को ओखा से 08.20 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट उसी दिन 12.50 बजे और अगले दिन 03.00 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। यह ट्रेन 13 अक्टूबर, 2024 से 17 नवंबर, 2024 तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 04805 भगत की कोठी-ओखा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट उसी दिन 23.00 बजे और अगले दिन 04.40 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन 12 अक्टूबर, 2024 से 16 नवंबर, 2024 तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:- Payment facility through QR code: राजकोट मंडल पर यात्रियों को मिल रही है QR कोड से भुगतान करने की सुविधा

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, पाटन, भीलडी, धानेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, दुँदाड़ा और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी।

BJ ADS

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3- टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 04806 की बुकिंग 9 अक्टूबर, 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें