moksha vahini

The Banaras Club Limited: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे शवों की मुक्ति धाम यात्रा हेतु, प्रदान की गई मोक्ष वाहिनी मिनी बस

The Banaras Club Limited: सेंट जॉन्स मडौली एलुमनाई एसोसिएशन एवं दी बनारस क्लब लिमिटेड द्वारा मोक्ष वाहिनी एवं बाँडी चिलर वाहन समाज को समर्पित

  • संस्था के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस राजलिंगाम को सौंपा वाहन की चाभी
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 अक्टूबर:
The Banaras Club Limited: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी मे, सदियों से मोक्ष हेतु प्रति दिन सैकड़ो की संख्या मे, शवों का अंतिम संस्कार किया जाता रहा है. शहर मे बढ़ती भीड़ और पार्किंग की समुचित उपलब्धता ना होंनें के कारण,अपने स्वजनों को पैदल कंधों पर, अंतिम संस्कार हेतु ले जाना पीड़ा दायक होता जा रहा है. स्वजनों की पीड़ा को कम करने हेतु समाज सेवी संस्थाओं ने प्रशंसनीय पहल की है.

जीवन के अंत के बाद भी सेवा के भाव के साथ सेंट जॉन्स मडोली एलुमनाई एसोसिएशन एवं दी बनारस क्लब लिमिटेड द्वारा एक मोक्ष वाहिनी एवं एक बॉडी चिलर का जन समर्पण मण्डलायुक्त कौशलराज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस राजलिंगम की उपस्थिति में बनारस क्लब प्रांगण में किया गया।

यह भी पढे:- Innovative Biosensor for Dairy Industry: वैज्ञानिकों ने एक अनोखा बायोइलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किया तैयार; दूध में यूरिया की जांच होगी आसान

बनारस क्लब के सचिव डॉ एन पी सिंह ने बताया की काशी जैसे व्यस्त शहर में ट्रैफिक एवं दूरी के कारण अब लोगों को अपने प्रियजनों के शव को कंधे पर रख के घाट तक ले जाना आसान नहीं रह गया। इस परिस्थिति में मानसिक रूप से व्यधित परिजनों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मोक्ष वाहिनी की सेवा प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया जिसे सेंट जॉन्स मडोली एलुमनाई एसोसिएशन के सहयोग से शुरु किया जा रहा है

सेंट जान्स मडौली एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण मूंदडा ने बताया की संस्था के पूर्वाध्यक्षों एवं कार्यकारिणी ने जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को करने का संकल्प लिया था, जिसे पूरा किया गया है। यह वाहन एवं चिलर उपकरण, एसोसिएशन द्वारा बनारस क्लब को प्रदत किया गया है।

महलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इस पुनीत सेवा कार्य के लिए दोनों संस्थाओं को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस प्रकार के और सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने काशी की जनता एवं विभित्र संस्थाओं के सेवा भाव की सराहना की और कहा की काशी जैसा सेवा का संकल्प पूरी दुनिया के लिए एक नजीर है।

BJ ADS

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने संस्था को भरोसा दिलाया कि, वाहन के संचालन में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग मिलेगा तथा दोनों संस्थाओं के सदस्यों को साधुवाद दिया. तत्पश्चात वाहन पर माल्यार्पण कर एव प्रार्थना करके वाहन को जनता को समर्पित किया गया.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सी ए अतुल सेठ, दीपक मधोक, रोहित कपूर, वैभव कपूर, मनीष माहेश्वरी, सलिल शाह, उदय राजगढ़ीया,समीर कपूर, दीपक जैन, गुंजन चांडक, प्रदीप चौरसिया, सचिन अग्रवाल, मोहित मेहरा, दीपेश वशिष्ठ , जयदीप सिंह, विशाल अग्रवाल, अपूर्व मित्तल अमित अग्रवाल, अपूर्व मित्तल,शाश्वत खेमका ,विश्धनाथ शाह, नरेश कोहली श्रेयाश जैन, अनिल ओहरी, वैभव अग्रवाल,आलोक पांडे डॉक्टर श्रुति आनंद, जूही कोठारी आदि उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें