train coach 2

Train Schedule Changed: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली 3 ट्रेनों के समय में परिवर्तन

google news hindi

राजकोट, 24 अगस्त: Train Schedule Changed: पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेनों के समयबद्ध परिचालन हेतु राजकोट मंडल से होकर जाने वाली 3 ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-

  1. 30.08.2024 से ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस के पोरबंदर से चलने के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कुछ स्टेशनों पर ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय क्रमशः जामनगर 0.47/0.52 बजे की बजाय 0.54/0.59 बजे, हापा 01.10/01.12 बजे की बजाय 01.13/01.15 बजे, वांकानेर 03.57/03.59 बजे की बजाय 03.30/03.32 बजे थान जंक्शन 04.20/04.22 बजे की बजाय 03.55/03.57 बजे तथा सुरेन्द्रनगर जंक्शन स्टेशन पर 05.04/05.06 बजे की बजाय 04.39/04.41 बजे होगा। राजकोट स्टेशन पर इस ट्रेन के आगमन /प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
  2. 30.08.2024 से ट्रेन नंबर 22958 वेरावल – गांधीनगर कैपिटल सोमनाथ एक्सप्रेस के वेरावल स्टेशन से चलने के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कुछ स्टेशनों पर ट्रेन का आगमन / प्रस्थान समय क्रमशः विरमगाम जंक्शन 04.05/04.07 बजे की बजाय 04.18 बजे 04.20 बजे तथा चांदलोडिया बी केबिन पर 04.50/04.52 बजे की बजाय 05.03/05.05 बजे होगा। यह ट्रेन गाँधीनगर केपिटल स्टेशन का 5.40 बजे की बजाए 5.50 बजे पहुंचेगी
  3. 04.09.2024 से ट्रेन नंबर 19319 वेरावल – इंदौर महामना एक्सप्रेस का राजकोट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय क्रमश: 02.10/02.15 बजे की बजाय 01.50/02:00 बजे होगा। उपरोक्त स्टेशनों के अलावा अन्य किसी भी स्टेशन के आगमन / प्रस्थान समय मैं कोई परिवर्तन नहीं गया गया।
Rakhi Sale 2024 ads

इस ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें