Varanasi candidate shivklumar

Candidate Shivkumar Koli Shetty: गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाये जाने हेतु वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे शिवकुमार

Candidate Shivkumar Koli Shetty: गौभक्त सांसद प्रत्याशी शिवकुमार कोली शेट्टी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

  • Candidate Shivkumar Koli Shetty: गौ गठबंधन के प्रत्याशी शिवकुमार ने मुकदमे के खिलाफ चुनाव आयोग मे किया शिकायत
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 मई:
Candidate Shivkumar Koli Shetty: वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे गौ गठबंधन समर्थित सांसद प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौभक्त कोली शेट्टी शिवकुमार ने एक विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि, उनकी लोकप्रियता से डर कर, उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लगाया गया है. यह कारवाई उनके चुनावी अभियान को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास है. जिसका शिकायत कोली शेट्टी शिवकुमार ने चुनाव आयोग में भी किया है।

उक्त जानकारी देते हुए कोली शेट्टी शिवकुमार ने कहा कि मैं गौ माता को बचाने व राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में नामांकन कर चुनाव लड़ रहा हूँ।लेकिन मोदी जी के इशारे पर मुझे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। मेरे प्रस्तावकों को बीजेपी के प्रभावशाली लोगों द्वारा डराया धमकाया गया है।मुझे मजबूर कर दिया गया है कि बिना जमानत करवाये या गिरफ्तारी पर रोक लगवाए बिना मैं वाराणसी नही आ सकता हूँ।

यह भी पढ़ें:- PM Modi Speech: ममता बनर्जी वोट बैंक के लिए हमारे संतों को गालियां दे रही है: पीएम मोदी

कोली शेट्टी शिवकुमार ने कहा कि मैं वाराणसी क्षेत्र के सम्मानित जनता को प्रणाम करते हुए प्रार्थना करता हूँ कि चुनाव में 12 दिन बचा है और मुझे वाराणसी आने से रोक दिया गया है इसलिए आप सब स्वयं हमारा मतलब गौ माता का प्रचार करें।मोदी जी को खुद गौमाता के रक्षा हेतु बोलना चाहिए था लेकिन मोदी जी 10 साल के शासन काल मे गौमाता का नाम नही लिए।और हम गौमाता को बचाने व राष्ट्रमाता बनाने हेतु प्रयास कर रहे हैं तो हमें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।

कोली शेट्टी शिवकुमार ने कहा कि अमित शाह जी ने कहा कि गौ हत्या करने वालों को हम उल्टा लटका देंगे।गौ हत्यारे को उल्टा लटकाने की जगह गोकशी के विरुद्ध सख्त कानून बनाना चाहिए और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना चाहिए।मोदी जी अपने मन की बात में गौ माता की बात क्यों नही करते हैं।हम न्यायालय में जाकर बेल कराकर वाराणसी के जनता के मध्य अतिशीघ्र आएंगे।सर्वदेवमयी गौमाता की राष्ट्र माता बनवाने व गौकशी बन्द करवाने हेतु हम कोई भी त्याग व बलिदान देने हेतु तैयार हैं।हमें झूठे मुकदमों में फंसाकर हमें हमारे गौरक्षा संकल्प से दूर नही किया जा सकेगा।हमारा चुनाव चिन्ह रोडरोलर है जो क्रमांक चार पर अंकित है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें