Mamta kushwaha banner

Society: लोग क्या कहेंगे

Society: हमेशा समाज की परवाह करके हम अपना जिंदगी जीना ही भूल जाते हैं और फिर भी आखिरी में यह सुनने को मिल ही जाता है कि, “तुम तो हमेशा अपने बारे में ही सोचते हो

Society: हां लोग क्या कहेंगे, चार लोग क्या कहेंगे समाज में रहना है तो चार लोगों की बातें सुनना पड़ेगा ,मानना पड़ेगा, चार लोगों की बातें इत्यादि विभिन्न बातें एवं अपवाद आज से बहुत युग पहले से चलता आ रहा है और अब भी यह चल रहा है, हम आम इंसान न अपने बारे में कम और इस समाज के बारे में अधिक सोचते हैं इसलिए हमेशा सुलझे कम उलझे ज्यादा रहते हैं |

हमेशा समाज (Society) की परवाह करके हम अपना जिंदगी जीना ही भूल जाते हैं और फिर भी आखिरी में यह सुनने को मिल ही जाता है कि, “तुम तो हमेशा अपने बारे में ही सोचते हो ” अर्थात आज के दौर में हुई भी कितना भी लोगों समाज के लिए कुछ भी कर दो उसका कोई मॉल नहीं रहा , लोगो व समाज के बारे में सोच सोचकर हम जिंदगी जीना भूल जाते हैं बाद में सिर्फ पछतावे के सिवा हमारे पास कुछ नहीं बचता, अर्थात लोगों की बातें मशवरे हर जगह लेना सही नहीं लगता ,कभी-कभी हमें अपने इच्छा से भी कुछ करना चाहिए हमेशा लोगों की परवाह करके अपने ख्वाहिश को दबाए रखना गलत है

Whatsapp Join Banner Eng

जहां तक समाज (Society) की बातें मानना उचित लगे वही तो मानना चाहिए , हर इंसान में सही को सही कहने की समझ सकती होने चाहिए और गलत को गलत कहने की सामर्थ्य शक्ति होनी चाहिए हर जगह अपने वजूद अपने हक के लिए लड़ना आना चाहिए ,हमेशा लोगों की बातें माना नहीं चाहिए कभी -कभी अपने आप से भी सवाल करना चाहिए क्या हम सही है या गलत हर फैसले को सोच समझकर लेना चाहिए मौजूदा हालात का ज्याजा लेकर ही अपना मत व्यक्त करना चाहिए I

Advertisement

अंत: निष्कर्ष रूप से मेरा मानना है कि लोग क्या कहेंगे अथवा लोग कुछ नहीं कहते हैं हम लोगों के बारे में अधिक सोचते हैं चार लोग बस हमारे अंतिम यात्रा में कंधा देने आते हैं और सांत्वना देने आते हैं पर जब हम जब उनकी जरूरत होती है कोई किसी का साथ नहीं देता बस बातें मनाना जानते हैं, हमें अपने बारे में भी कभी-कभी सोचना चाहिए लोगों की मत, अपनी मत एक करके जीवन के सफर में आगे बढ़ना चाहिए I

यह भी पढ़े…..Delhi vaccination: दिल्ली में चल रहे अब तक के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पर महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता

ADVT Dental Titanium